गिरिडीह: रोजगार देने का झांसा देकर एक मजदूर किसान से 1 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
मामला गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के मेढो गांव की है।
किसान के रैयती जमीन में टावर लगाने एवं परिवार के एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये की ठगी की गई।
घटना को लेकर दासडीह पंचायत के मुखिया हरि मंडल ने थाना में शिकायत करने की बात कही है।
घटना के संबंध में दासडीह पंचायत के मेढो निवासी लखी राम मुर्मू ने बताया कि उसका पुत्र राहुल मुर्मू तमिलनाडु में मजदूरी करता है।
वहां उसे किसी सहकर्मी ने टावर लगाने का झांसा दिया।
इसके बाद पुत्र के कहने पर प्रथम चरण में 20 हजार रुपये भेज दिया गया।
इसके बाद दो तीन क़िस्त में कुल एक लाख रुपए ड्राफ्ट भेजा गया। तत्पश्चात उसके व्हाट्सएप पर 15 लाख का चेक भेज कर मेढो निवासी लखीराम मुर्मू से और पैसे की मांग की जाने लगी।
तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इधर मुखिया हरि मण्डल ने पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद पीड़ित को थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही।