जमशेदपुर में क्रेडिट कार्ड के नाम पर 2.24 लाख की ठगी

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: शहर के दो बुजुर्गों को साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने अपना निशाना (Target) बनाया है। दोनों ही मामलों में केस (Case) दर्ज कर साइबर पुलिस (Cyber Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परसुडीह के गदड़ा में रहने वाले बुजुर्ग अजीत कुमार दास से साइबर ठगों ने 2,24, 496 रुपए की ठगी की है। अजीत कुमार दास ने बताया है कि क्रेडिट कार्ड शुरू कराने के नाम पर उनसे ठगी हुई है।

बिजली विभाग अधिकारी बन ठगी की

वहीं कदमा के भाटिया बस्ती में रहने वाले बुजुर्ग सुभांश चंद्र जेना से साइबर ठगों ने बिजली विभाग (Electricity Department)का अधिकारी बन ठगी की।

शिकायत में बुजुर्ग ने बताया है कि 15 दिसंबर की दोपहर 70620177519 से मैसेज (Message) अाया।

कॉल करने पर उनसे क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड (Quick Support App Download) कराया। इसके बाद झांसे में लेकर 49 हजार रुपए ठग लिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article