जमशेदपुर: आज गुरुवार को साकची थाना (Sakchi Police Station) क्षेत्र में शताब्दी टावर (Shatabdi Tower) में गैलेक्सी कंसलटेंसी (Galaxy Consultancy) चलाने वाले साधन पांडा को खुद भुक्तभोगियों (Victims) ने ही नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी (Cheating) करने का आरोप लगाते हुये गुरुवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
इसके बाद पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साधन पर आरोप है कि वह गल्फ में नौकरी लगाने और जाली पासपोर्ट बनाने का काम कर रहा था।
अब तक 35 से 40 युवाओं से 7 लाख रुपये तक की ठगी
लोगों की सूचना पर जब साकची पुलिस शताब्दी टावर में छापेमारी (Raid) करने के लिये पहुंची तब वहां से 13 पासपोर्ट (Passport) भी बरामद किया है। नौकरी लगाने के लिये वह अब तक 35 से 40 युवाओं से 7 लाख रुपये तक की ठगी कर चुका है।
जाली पासपोर्ट बनाने वाले दो युवक फरार
भुक्तभोगी युवाओं ने बताया कि इस मामले में दीपक और जुबेर जाली पासपोर्ट (Fake Passport) बनाने का काम करता था, जो अभी तक फरार है। घटना के बारे में साकची थाना के SI सुखसागर चौधरी ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और फरार आरोपियों का भी पता लगाने का काम कर रहे हैं।
कार्यालय में एक युवती भी करती थी काम
भुक्तभोगी युवाओं ने बताया कि साकची शताब्दी टावर में अभी दो माह पहले ही कार्यालय (Office) खोला गया था। कार्यालय में एक युवती भी काम करती थी, लेकिन वह भी फरार है।
गल्फ में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी कई युवाओं को ऑफर लेटर (Offer Letter) भी दे चुका है। इस कारण से उन्हें लग रहा था कि उनकी सही में नौकरी लग जायेगी।
भुक्तभोगी युवाओं (Victimized Youth) में काशिफ अली, तनवीर, फैज अहमद, शकील अहमद, शाहनवाज, दिलशाद आदि शामिल हैं।