गोड्डा जिला प्रशासन और अदाणी के सहयोग से देर रहा बच्चों को आईआईटी की फ्री कोचिंग

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा: जिला प्रशासन ने जिले के आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को आने वाले नये साल की शानदार सौगात देते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को आईआईटी की निशुल्क कोचिंग करने का मौका प्रदान किया है।

बुधवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव, उप-विकास आयुक्त अंजलि यादव तथा एसडीओ रितुराज की मौजूदगी में ज्ञानोदय कोचिंग क्लास की विस्तृत जानकारी गोड्डा प्लस टू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दी गई।

जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ज्ञानोदय स्मार्ट क्लास कार्यक्रम को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब आईआईटी-जेईई के लिए फ्री कोचिंग क्लास शुरू किया जा रहा है।

ज्ञानोदय कोचिंग क्लास के लिए जिले भर के 80 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है, जिन्हें आईआईटी के पूर्व छात्रों एवं अलग-अलग विषय के बेहतरीन शिक्षकों द्वारा तैयारी कराया जायेगा।

छात्रों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि तैयारी के दौरान प्रत्येक सप्ताह मॉक टेस्ट भी लिया जाएगा, जिसमें जिले के अन्य मेधावी छात्र भी शामिल हो सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्यक्रम में दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्र भी जुड़े जिन्होंने छात्रों को ऑनलाइन कॉन्सेलिंग की किया।

जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे इस कोचिंग क्लास को लेकर छात्रों में भरपूर उत्साह देख गया।

Share This Article