इस देश में Free मिलेगा कंडोम, 18 साल से अधिक उम्र वाले कर सकेंगे इस्तेमाल, जानें वजह

News Aroma Media
2 Min Read

फ्रांस/नई दिल्ली: फ्रांस (France) के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) का लिया गया एक निर्णय इस समय काफी चर्चा में है।

उन्होंने अपने देश के युवाओं और लोगों को AIDS समेत एचआईवी (HIV) व अन्य यौन संबंधी बीमारियों (Sexually Transmitted Diseases) से बचाने के लिए देश में निशुल्क में कंडोम (Condoms) बंटवाने का फैसला लिया है।

यह सुविधा 18 से 25 साल के युवाओं के लिए लागू की जा रही है। कंडोम फार्मेसियों (Condom Pharmacies) पर उपलब्ध कराया जाएगा।

जिससे युवा यौनसंबंध के दौरान इसे आसानी से लेकर इस्तेमाल कर सकें। यह सुविधा नए साल (New Year) के पहले महीने से ही लागू कर दी जाएगी। इस निर्णय की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

Condom

- Advertisement -
sikkim-ad

यौन शिक्षा पर फ्रांस की स्थिति ठीक नहीं

मैक्रों (Macron) ने कहा कि कुल मिलाकर यौन शिक्षा पर हम बहुत अच्छे नहीं हैं। वास्तविकता सिद्धांत से बहुत अलग है।

उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें अपने शिक्षकों को शिक्षित करने के लिए बहुत बेहतर करने की आवश्यकता है। मैक्रों ने ट्वीट (Tweet) में कहा कि यह घोषणा अन्य स्वास्थ्य उपायों के साथ मौजूद होगी।

इनमें फार्मेसियों (Pharmacies) में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त आपातकालीन गर्भनिरोधक (Emergency Contraception), और 26 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए HIV को छोड़कर, डॉक्टर (Doctor) के पर्चे के बिना मुफ्त STI जांच शामिल हैं।

मैक्रों सरकार के इस फैसले को अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted Pregnancy) से बचने के लिए एक क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है।

Condom

STD की दर में 30 फीसदी की बढ़ोतरी

स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि फ्रांस में 2020 और 2021 में STD की दर में लगभग 30 फीसदी की वृद्धि हुई है। फ़्रांस में कंडोम पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (National Health Service System) की ओर से रिंबर्स किए जाते हैं, अगर वे डॉक्टर या दाई द्वारा निर्धारित किए जाते हैं।

Share This Article