रांची मेडिका अस्पताल में किडनी से जुड़ी बीमारियों पर फ्री कंसल्टेशन 18 तक

News Update
1 Min Read

रांची: भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Bhagwan Mahaveer Medica Superspeciality Hospital) में आम जनता के लिए विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) पर गुरुवार को स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया।

इस दौरान डॉ पंकज कुमार मिश्रा वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट (Nephrologist), डॉ कुमार मृगांक सिंह यूरोलॉजिस्ट (Urologist) और डॉ सिद्धार्थ कुमार Urologist ने किडनी रोगों (Kidney Diseases) की पहचान करने और नियमित जांच के बारे में बताया।

रांची मेडिका अस्पताल में किडनी से जुड़ी बीमारियों पर फ्री कंसल्टेशन 18 तक Free consultation on kidney related diseases in Ranchi Medica Hospital till 18

फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजत

उन्होंने बताया कि मेडिका हॉस्पिटल की ओर से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप (Free Health Checkup Camp) का आयोजन किया जा रहा है, जहां पांच हजार की किडनी जांच पर लगभग 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ बिजय मिश्रा और AVP अनिल शर्मा ने बताया कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए 18 मार्च तक फ्री कंसल्टेशन (Free Consultation) की सुविधा दी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article