नई दिल्ली: चैनल 4 ने प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स के साथ एक करार किया है, जिसके तहत वह शुक्रवार से चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण करेगा।
एशेज सीरीज 2005 के बाद से यह पहली बार होगा जब ब्रिटेन में टेस्ट मैचों का फ्री-टू-एयर प्रसारण किया जाएगा।
चैनल 4 के कंटेंट आफिसर इयान केटज ने कहा, ब्रिटेन में क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत अच्छी खबर है।
ब्रिटेन में टेस्ट क्रिकेट के प्रसारण के लिए 16 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और इसकी वापसी के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता।
इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2-1 से हराया है और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वहीं, भारत ने आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है।