फ्रेंच लीग-1 : पीएसजी को मोनाको के हाथों मिली हार

Central Desk
1 Min Read

पेरिस: फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रेंच लीग-1 मुकाबले में मोनाको एफसी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोनाको की ओर से मैच के छठे मिनट में सोफिआने डिओप ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।

मोनाको ने शुरुआती बढ़त को पहले हाफ तक कायम रखा और पीएसजी को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया।

हालांकि दूसरे हाफ में मोनाको ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाया और गुइलेर्मो मरिपन ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

पीएसजी ने अंतिम समय तक वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। पीएसजी की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण मोनाको ने यह मुकाबले अपने नाम किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोनाको इस जीत के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि पीएसजी तीसरे नंबर पर है।

Share This Article