इस गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, PM मोदी के…

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निमंत्रण पर उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पर सहमति प्रकट की है। बता दें कि PM मोदी फ्रांस के निमंत्रण पर इसी साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित Bastille Day (राष्ट्रीय दिवस) समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

News Aroma Media
1 Min Read

Republic Day Chief Guest Emmanuel Macron : भारत के 75वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) होंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निमंत्रण पर उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पर सहमति प्रकट की है। बता दें कि PM मोदी फ्रांस के निमंत्रण पर इसी साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित Bastille Day (राष्ट्रीय दिवस) समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इससे पूर्व G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 9 सितंबर को दिल्ली आए थे।

रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक बयान जारी कर मंत्रालय ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के निमंत्रर पर मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आएंगे।

मंत्रालय ने कहा कि रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर की समानता साझा करते हैं। इस वर्ष भारत-फ्रांस (India-France) अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। इसलिए यह यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी।

Share This Article