झारखंड के 80 एक्सीलेंट स्कूलों में 1 जुलाई को मनेगा फ्रेशर्स डे, जानिए क्या होगा…

News Aroma Media
3 Min Read

रांची : झारखंड (Jharkhand) के 80 एक्सीलेंट स्कूलों (Excellent Schools) में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

30 जून को नामांकन का काम खत्म कर लेना है और इन सभी स्कूलों में 1 जुलाई को फ्रेशर्स डे (Freshers Day) मनाया जाएगा।

इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस विषय में सूचित कर दिया है।

निदेशक ने कहा है कि राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। इसे 30 जून तक पूर्ण कर लेना है।

नामांकन की प्रक्रिया की खत्म होने के साथ ही सत्र 2023-24 के लिए पवन पाठन का कार्य विधिवत रूप से प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन प्रमुख बातों पर दिया गया है जोर

साल 2023-24 सत्र के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चे पहली बार पठन-पाठन के लिए आएंगे।

ऐसे में आवश्यक है कि उनके प्रवेश को हर्षाल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाए।

नये नामांकित बच्चों (Newly Enrolled Children) का स्वागत किया जाए। अतः एक जुलाई को प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन होगा।

प्रवेशोत्सव समारोह की सूचना सभी विद्यार्थियों को दी जाए। साथ ही इसमें अभिभावकों को भी शामिल किया जाए।

समारोह के आयोजन के बाद इसका प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इन गतिविधियों का आयोजन

– विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक और विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहें।

-नव प्रवेश करने वाले छात्र-छात्रओं का विद्यालय परिसर में बाल संसद के सदस्यों द्वारा तिलक और पुष्प के साथ स्वागत किया जाए।

-नये नामांकित बच्चों के स्वागत में गीत एवं अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

-विद्यालय के प्रधान शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय के स्वरूप एवं अवधारण के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के लिए उनकी भूमिका पर भी चर्चा करेंगे। विद्यालय के शिक्षकों से भी परिचय कराया जाएगा।

Share This Article