खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने यूक्रेन में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए खूंटी और सरायकेला खरसावां के छात्र आशुतोष बेरा और अक्षय हस्सा के माता-पिता से गुरुवार को फोन पर बातचीत की।
बताया गया कि दोनों बच्चे सकुशल हैं और जल्द ही वतन वापसी करेंगे।
मंत्री मुंडा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए सभी भारतीय नागरिकों की सकुशल वतन वापसी के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।
यह जानकारी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने दी।