जमशेदपुर: गोलमुरी क्लब के समीप बिरसानगर निवासी जगराज पर उसके दोस्तों ने हमला (Friends Attack on Youth) कर दिया। जिससे जगराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद उसके आवेदन पर पुलिस ने जगराज के दोस्त साईन बच्चा, विनित व अज्ञात तीन-चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Lodged) की है।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी (Raid) कर रही है।