पहले Instagram पर दोस्ती फिर नाबालिग लड़की को भगाया…रांची का यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का तो नहीं!

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: पहले सोशल साइट इंस्टाग्राम Instagram पर दोस्ती फिर नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला कहीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का तो नहीं।

जी हां, सदर थाना क्षेत्र के पीएचइडी कॉलोनी से सीआरपीएफ कर्मी की लापता 16 वर्षीया नाबालिग बेटी तीन दिन बाद आदर्श नगर में रहने वाली पम्मी नामक एक महिला के घर से बरामद तो कर ली गई है।

Man Rape Minor Girl In Park Dhamtari Chhattisgarh - पार्क में अकेली लड़की  को देखकर जागा हैवान, दर्द से कराहती हुई पहुंची घर बोली- मारने की धमकी देकर  किया ये काम |

लेकिन मामले की तहकीकात कर रही पुलिस इसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस होने से भी इनकार नहीं कर पा रही है।

हालांकि, पुलिस ने मामले में पम्मी नामक महिला समेत एक और लड़की को पकड़ लिया है, इनके ऊपर सीआरपीएफ कर्मी की बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, सोमवार को नाबालिग लड़की का अदालत में 164 का बयान दर्ज होगा। इसके बाद मेडिकल होगा। तब तक उसे प्रेमाश्रय में रखा गया है।

घर में अकेली लड़की देख फिसली भाईयों व ताया की नियत - rape case

क्या है मामला

सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के अनुसार, पम्मी की नाबालिग लड़की से सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।

संपर्क में आने के बाद से लगातार दोनों में बातचीत होती थी।

इसके बाद अचानक घर से लड़की निकल गई। वहीं, नाबालिग के गायब होने के बाद से परिजन काफी परेशान रहे।

तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने आदर्श नगर से नाबालिग को ढूंढ निकाला। बदामदगी की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं ने रची ऐसी साजिश, जानकर रह जाएंगे दंग | द  न्यूज़ रिपेयर | The News Repair

कौन है ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पम्मी

हालांकि, पुलिस यह छानबीन कर रही है कि आखिर नाबालिग को आदर्श नगर में छिपा कर क्यों रखा गया था। पुलिस ट्रैफिकिंग से भी इनकार नहीं कर रही है।

बता दें कि सीआरपीएफ कर्मी रांची से बाहर पोस्टेड हैं। 20 जनवरी को उनकी बेटी बिना बताये कहीं गायब हो गई थी।

परिजनों ने पम्मी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पम्मी कोकर के दीपाटोली में रहती है।

ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उसका पति राहुल मारपीट के मामले में होटवार जेल में बंद है।

Share This Article