खूंटी: स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 से 20 जनवरी तक एक से 19 वर्ष उम्र के बच्चों और किशारों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी जायेगी।
11 दिनों में जिले के हर गांव में इस उम्र के लोगों को दवा दी जायेगी।
सदर अस्पताल स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में दो लाख 65 हजार 63 बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डाॅ कुमार ने कहा कि पेट में कृमि होने से बच्चों को पेट दर्द, भूख नहीं लगने, जी मिचलना, कमजोरी, थकान, खून की कमी जैसी कई तरह की बीमरियां होती हैं।
उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल गोली खाने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
उन्होंने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधा टेबलेट, दो से तीन वर्ष के बच्चों को दो गोली एक चमच पानी में घाोलकर और तीन से 19 वर्ष के बच्चों को एक टेबलेट चबाकर खाना है।