कोडरमा: जिले के चंदवारा (Chandwara) में फल व्यवसायी की हत्या कर दी गयी। रविवार की सुबह चंदवारा थाना (Chandwara Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह रेलवे स्टेशन (Pipradih Railway Station) के पास उसका शव मिला।
फल व्यवसायी बबलू मोदी (38) जयनगर का निवासी था और यहां भाड़े के मकान में रहकर फल का दुकान चलाता था।
रेलवे मैन ने रात में ही चंदवारा थाना को सूचना दे दी
स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 10:30 बजे उसे फोन कर बाहर बुलाया गया था। रविवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पड़ा मिला। बताया गया है कि रेलवे मैन ने रात में ही चंदवारा थाना को सूचना दे दी लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
मृतक के पिता रामचन्द्र मोदी (Ramchandra Modi) ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि रात में चंदवारा थाना के कर्मी आदित्य शर्मा का फोन आया था, जिसके बाद उसका पुत्र घर से बाहर निकला था। इसके बाद उसका शव मिला। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है।
इधर, घटना की सूचना पाकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) भी वहां पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया।