रांची के होटल में आदिवासी युवती से दुष्कर्म के बाद मौत का राज खोलेगी एफएसएल की जांच, भेजा जाएगा स्वाब व बिसरा का सैंपल

News Aroma Media
2 Min Read

RANCHI/रांची: राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल अमर हेरिटेज में युवती से दुष्कर्म के बाद माैत का राज अब एफएसएल की जांच में खुलेगा।

पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वाब और बिसरा सुरक्षित रखवा लिया है।

जल्द ही इसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस के अनुसार, युक्ती की मौत कैसे हुई है, यह अब तक की जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया है।

क्या है मामला

दरअसल, गुमला की रहने वाली 22 वर्षीया युवती अपने प्रेमी ओड़िशा निवासी दिलबर तिर्की के साथ एक मार्च को होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरी थी। वहां रात में जब उसे उल्टी होने लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

तब दिलबर उसे इलाज करने के लिए रिम्स ले गया, जहां डॉक्टर्स ने आरंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब युवती का भाई पहुंचा, तब पुलिस ने मामले में उसका बयान लिया।

उसने पुलिस को बताया कि दिलबर ने उसकी बहन के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया।

बाद में हत्या के इरादे से उसने युवती को कोई जहरीली पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

होटल के कर्मियों से भी पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। कर्मियों ने होटल के कमरे में उनके ठहरने की पुष्टि की है।

कर्मियों ने यह भी बताया है कि युवती की तबीयत खराब होने पर उक्त युवक ही ऑटो बुलाकर उसे दिखाने के लिए ले गया था।

Share This Article