FSL team reached Ramgarh: रामगढ़ (Ramgarh) थाने के हाजत में अनिकेत की खुदकुशी के मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम शुक्रवार को रामगढ़ पहुंची। टीम के सदस्यों ने थाने के हाजत से कई Sample जुटाए हैं।
पुलिस के अनुसार 21 फरवरी की रात जब अनिकेत उर्फ कोका को Ramgarh थाने लाया गया था तब उसे हाजत में ही रखा गया था।
हजरत में उसे पुलिस ने एक कंबल दिया था, जिसे फाड़ कर उसने हाजत के शौचालय में ही खुद को फांसी लगाई थी। शौचालय के आसपास और हाजत में जिस स्थान पर अनिकेत रुका था, वहां से टीम को कई सबूत मिले हैं। जल्द ही Forensic Science Laboratory की टीम अपनी रिपोर्ट जिला शासन को सौंप देगी।