नई दिल्ली: भारत बंद पर मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है।
वे केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं।
ईरानी ने कहा कि इस बंद के पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है ताकि अराजकता फैले।
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब संसद में कृषि सुधार बिल पेश हुआ था तो विपक्ष ने सरकार पर एमएसपी और एपीएमसी मंडियों को बंद करने का आरोप लगाया। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।
सरकार ने आश्वासन दिया कि एमएसपी को जारी रखा जाएगा और इसमें और सुधार किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल के भारत बंद के समर्थन पर स्मृति ईरानी ने कहा कि जब सरकार किसी बिल को प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से स्वीकार करती है तो गजट अधिसूचित किया जाता है।
अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून को अपनी स्वीकृति पहले ही दे दी है। अब इसका विरोध करने का क्या औचित्य है।