गणतंत्र दिवस को लेकर धनबाद रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल

Central Desk
1 Min Read

धनबाद:गणतंत्र दिवस को लेकर आज रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। परेड में डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून ने हिस्सा लिया।
एएसपी मनोज स्वर्गयारी ने परेड का निरीक्षण किया।

समारोह में प्री-रिकॉर्डेड राष्ट्रगान बजाया गया। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न 9:00 बजे आरंभ किया जाएगा।

उपायुक्त उमा शंकर सिंह झंडोत्तोलन करेंगे।

समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारी कर्मियों को बीच पुरस्कार का वितरण तथा वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य समारोह के बाद सुबह 10:30 बजे उपायुक्त समाहरणालय में झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 11:00 बजे एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कार्यालय में, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास मिश्रित भवन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अनुमंडल कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

सुबह 11:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार गांधी सेवा सदन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी में झंडोत्तोलन करेंगे।

Share This Article