मुख्यमंत्री के तौर पर केन्द्र से मिलेगा पूरा सहयोग: प्रधानमंत्री

News Aroma Media
#image_title

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि एनडीए परिवार राज्य की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। बिहार के विकास के लिए केन्द्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। बता दें कि नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।

राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में उन्हें व उनकी मंत्रीपरिषद के 14 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस बार मंत्रीमंडल में बीजेपी से 7, जेडीयू से 5, हम और वीआईपी से एक-एक मंत्रियों को जगह मिली है।