देश की 90 प्रतिशत व्यस्क आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण: मनसुख मंडाविया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: देश के 90 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोरोना रोधी टीके (Anti Corona Vaccines) की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ, सबका प्रयास के साथ देश के 90 प्रतिशत व्यस्क आबादी ने पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है। यह असाधारण उपलब्धि है।]

देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को जीत लेगा

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण (Vaccination) कारगर है। इस कार्यक्रम को अभी और आगे ले जाना है।

उन्होंने उम्मीद जताई की सबके प्रयास के साथ देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को जीत लेगा।

Share This Article