Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां 15 लोगों ने मिलकर एक फर्नीचर कारोबारी पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया।
घटना बगीचा कॉलोनी की है, जहां रविवार रात राहुल सोनी (Rahul Soni) नाम के युवक को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा गया और चाकू से चार बार वार किया गया।
हमले में गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रांची के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया।
हमलावरों ने घर में घुसकर बरपाया कहर, परिवार में दहशत
राहुल सोनी के बड़े भाई रूपेश सोनी ने पुलिस को बताया कि राहुल अपने घर में बैठा था, तभी अचानक 10-15 लोग वहां पहुंचे और हमला बोल दिया।
मुख्य आरोपी सनी सोनी समेत रोहन, राहुल और धीरज गुप्ता ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा और चाकू से हमला कर दिया। मारपीट में राहुल की दिव्यांग भाभी को भी निशाना बनाया गया। उन्होंने भी इस घटना को लेकर थाने में अलग से शिकायत दर्ज कराई है।
घायल कारोबारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा, परिवार सदमे में
हमले के बाद खून से लथपथ राहुल को रामगढ़ के होप अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेदांता रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवारवालों का कहना है कि हमलावरों ने जानबूझकर उसकी हत्या करने की नीयत से हमला किया था।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी। मुख्य आरोपी सनी सोनी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।