Garhwa Furniture Maker Injured in Fight : गढ़वा (Garhwa ) जिले के धुरकी थानांतर्गत शिवरी गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा मारपीट में घायल हो गया। इसके बाद अशोक को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया।
घटना के संबंध में अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि वह डंडई थानांतर्गत रारो गांव में फर्नीचर बनाने का काम कर रहा था।
उसी बीच उसके साले जितेंद्र विश्वकर्मा ने उसे एक पलंग बनाने की बात कही। जब अशोक ने पलंग बनाने से मना किया तो जितेंद्र ने मारपीट (Beating) शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया।