देवघर में फर्नीचर दुकानदार की पत्थर से कूचकर हत्या

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: देवघर (Deoghar) के कुंडा थाना (Kunda Thana) क्षेत्र अंतर्गत देवसंघ-सातर रोड के समीप माया पहाड़ी-दयाल गार्डेन के बीच स्थित झरिया बगान में फर्नीचर दुकानदार किशन सिंह (27) की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गयी।

सूचना मिलते ही अहले सुबह करीब 5:30 बजे कुंडा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।

घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की स्क्रीन टूटी मोबाइल सहित एक शराब की बोतल, 2 पानी की बोतल व 3 डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किया है।

Share This Article