कोडरमा SDO के खिलाफ अधिवक्ताओं में रोष

News Alert
1 Min Read

कोडरमा: अनुमंडल दंडाधिकारी के (Sub-Divisional Magistrate) खिलाफ अधिवक्ताओं ने (Advocates) रोष व्यक्त किया। साथ ही उनके व्यवहार की निंदा की।

SDO के इस व्यवहार से संघ के सभी सदस्य अपमानित हुए

अधिवक्ता संघ के महासचिव मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को घंटों तक इंतजार करने के बाद भी जब एसडीओ न्यायालय कक्ष (SDO Court Room) नहीं आये तब अधिवक्ता संघ के महासचिव (Lawyers Association General Secretary) बात करने के लिए उनके चैंबर गए।

उनके कर्मचारी ने मिलने से रोक दिया गया। SDO के इस व्यवहार से संघ के सभी सदस्य अपमानित हुए हैं।

बैठक में मौजूद लोग

बैठक में देवलाल महतो, सत्यनारायण प्रसाद, शिवनंदन शर्मा, रीना कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद, कुमार रौशन, सुधीर कुमार, तरुण चंद्र मोनका, सुरेश प्रसाद, पप्पू अवध्याय, भैया अनूप कुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, मोतीलाल शर्मा, रीतम कुमारी, लखन सिंह, प्यारे लाल यादव, नवीन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article