जी परमेश्वर और एचके पाटिल दे रहे DK शिवकुमार व सिद्धारमैया को टक्कर!, जानिए इन दोनों के बारे में

पाटिल को हुलकोटी का टाइगर कहा जाता है। सियासी करियर की शुरुआत के साथ ही वह कांग्रेस (Congress) से जुड़े हुए हैं और मंत्री समेत कई बड़े पद संभाल चुके

News Desk

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Elections) के नतीजों के बाद राज्य का CM कौन बनेगा इसको लेकर सभी लोगों को इंतजार है।

राज्य में CM कौन बनेगा इसका अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) करेंगे। इस समय प्रदेश अध्यक्ष DK शिवकुमार और दिग्गज सिद्धारमैया का नाम CM की रेस में सबसे आगे चल रहा है।

वहीं इसके अलावा अब एच के पाटिल और डॉक्टर जी परमेश्वर का नाम भी इस रेस (Race) में जुड़ चुका है। ऐसे में कौन है ये दोनों लोग आइए हम आपको बताते हैं।

जी परमेश्वर और एचके पाटिल दे रहे DK शिवकुमार व सिद्धारमैया को टक्कर!, जानिए इन दोनों के बारे में- G Parameshwara and HK Patil giving competition to DK Shivakumar and Siddaramaiah! Know about these two

कौन है जी परमेश्वर ?

कोरटगेरे विधानसभा क्षेत्र (Koratagere Assembly Constituency) से करीब 14 हजार मतों से जीत हासिल करने वाले 72 साल के जी परमेश्वर (God) का नाम CM के तौर पर रखा जा रहा है।

बता दें, परमेश्वर ने 2008 में कोरटगेरे से पहली बार चुनाव लड़ा था। वहीं साल 2018 में कांग्रेस और JDS की सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था।

इसके अलावा उनके पास कर्नाटक कांग्रेस (Congress) का सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर बने रहने का रिकॉर्ड है। साथ ही वह राज्य में पार्टी का बड़ा दलित चेहरा भी माने जाते हैं।

जी परमेश्वर और एचके पाटिल दे रहे DK शिवकुमार व सिद्धारमैया को टक्कर!, जानिए इन दोनों के बारे में- G Parameshwara and HK Patil giving competition to DK Shivakumar and Siddaramaiah! Know about these two

साल 1999 में वह पहली बार SM कृष्णा कैबिनेट में राज्यमंत्री बने

परमेश्वर की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने कृषि में BSC और MSC की है इसके अलावा अलावा उन्होनें प्लांट फिजियोलॉजी में एडिलेट यूनिवर्सिटी से PHD भी की हुई है।

केंद्र में राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की सरकार रहते हुए इन्हें कांग्रेस कमेटी का सह सचिव भी बनाया गया था। वहीं साल 1999 में वह पहली बार SM कृष्णा कैबिनेट में राज्यमंत्री बने थे।

जी परमेश्वर और एचके पाटिल दे रहे DK शिवकुमार व सिद्धारमैया को टक्कर!, जानिए इन दोनों के बारे में- G Parameshwara and HK Patil giving competition to DK Shivakumar and Siddaramaiah! Know about these two

HK पाटिल भी CM की रेस में

वहीं दूसरा नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो 70 वर्षीय हनुमंतगौड़ा कृष्णगौड़ा पाटिल (Hanumanthagouda Krishnagowda Patil) का है। पाटिल ने 2023 में गाडग विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।

उनका नाम कर्नाटक के बड़े राजनेताओं में गिना जाता है। उनके पिता केएच पाटिल भी कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) में मंत्री रह चुके हैं।

पाटिल को हुलकोटी का टाइगर कहा जाता है। सियासी करियर की शुरुआत के साथ ही वह कांग्रेस (Congress) से जुड़े हुए हैं और मंत्री समेत कई बड़े पद संभाल चुके हैं।