नई दिल्ली : रविवार को G20 शिखर सम्मेलन संपन्न हो गया। इसकी घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इसके साथ ही उन्होंने अगली अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को को सौंप दी।
प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से आग्रह किया कि नवंबर के अंत में एक बार फिर सभी वर्चुअल माध्यम से मिलें और इस मीटिंग के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा करें। समपान की घोषणा करते हुए पीएम ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
भारत ने इंडोनेशिया से ली थी अध्यक्षता
बता दें कि भारत ने पिछले साल बाली शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ली थी। वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) का विस्तार करना, ग्लोबल साउथ की आवाज को बढ़ाना और पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करना भारत की जी20 अध्यक्षता के कुछ प्रमुख लक्ष्य रहे हैं।