नई दिल्ली : G20 शिखर सम्मेलन देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को संपन्न हो गया। इस सम्मेलन में भारत की भूमिका की दुनिया भर में सराहना हुई। दुनिया के मीडिया में सम्मेलन का कवरेज छाया रहा।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर सहमति की बात
प्रमुख अमेरिकी अखबार न्यूयॉक टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट से लेकर चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स और पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन तक ने जी-20 शिखर सम्मेलन और इससे जुड़ी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। यहां जी-20 समिट के डिक्लेरेशन में रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाने को भारतीय अध्यक्षता की बड़ी उपलब्धि बताया गया है।
नहीं की गई युद्ध की निंदा
अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ (The New York Times) ने जी20 डिक्लेरेशन को लेकर लिखा, ‘शनिवार शाम को नई दिल्ली में G-20 समिट के डिक्लेरेशन में यूक्रेनी लोगों की पीड़ा पर शोक व्यक्त किया गया। अखबार ने लिखा, ‘शनिवार शाम को जी20 नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण या उसके हमलावर आचरण की निंदा नहीं की गई, बल्कि यूक्रेनी लोगों की पीड़ा पर शोक व्यक्त किया गया।’ एक अन्य अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ (The Washington Post) ने भारत की अध्यक्षता में हुए इस जी20 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर नरम रवैया अपनाने का जिक्र किया है।
एकजुटता और सहयोग का आह्वान
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने भी जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रकाशित लेख में चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के बयान के जिक्र करते हुए लिखा, ‘विश्व की प्रमुख शक्तियों के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच शिखर सम्मेलन आयोजित होने पर प्रधानमंत्री ली ने जी20 की एकजुटता और सहयोग का आह्वान किया.’ अखबार ने इसके साथ ही लिखा, ‘जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत योग्य समावेश पहला उत्साहजनक संकेत है, जो प्रमुख शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के बीच आम सहमति को दर्शाता है।’