तालाब में डूबने से चार लड़कियों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

परिजन तुरंत तालाब पर पहुंचे और चारों लड़कियों को बाहर निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने परिजनों और गांव वालों को गहरे सदमे में डाल दिया।रोमा और मीठी पलामू जिले से अपने रिश्तेदार के यहां हरैया गांव में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।

Digital News
2 Min Read

Four girls died a painful death by drowning in a pond:गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के आरा टोला में शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से चार लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। मृतक लड़कियों में दो स्थानीय और दो पलामू जिले से अपने रिश्तेदार के घर छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

छठी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं रोमा और मीठी

मृतक लड़कियों की पहचान हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णा डीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, लाडो, अंकिता, रोमा और मीठी शुक्रवार को मीठी के भाई के साथ पास के तालाब में स्नान करने गई थीं। इस दौरान चारों लड़कियां अनजाने में गहरे पानी में चली गईं और एक-एक कर डूबने लगीं। मीठी का भाई किसी तरह तालाब से बाहर निकला और भागकर घर पहुंचा, जहां उसने परिजनों को हादसे की सूचना दी।

परिजन तुरंत तालाब पर पहुंचे और चारों लड़कियों को बाहर निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे ने परिजनों और गांव वालों को गहरे सदमे में डाल दिया।

रोमा और मीठी पलामू जिले से अपने रिश्तेदार के यहां हरैया गांव में छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।

Share This Article