गढ़वाः झारखंड में ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जी हां, एलआईसी एजेंट सुधा वर्मा के कोड पर बीमाधारकों से किस्त की राशि वसूलने वाला पति रविशंकर वर्मा बीमाधारकों के तीन करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है।
मामला गढ़वा जिले का है, जिसमें ठगी के शिकार आक्रोशित बीमाधारकों ने एलआईसी के ब्रांच मैनेजर से रिटेन कंप्लेन की है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बीमा एजेंट सुधा वर्मा के कोड पर पति रविशंकर वर्मा बीमाधारकों से किस्त की राशि वसूलता था।
लेकिन, ग्राहकों को विश्वास में लेकर किस्त वसूलने के बावजूद उसने राशि जमा नहीं कराई। ग्राहक जब भी उनसे रसीद मांगते, वह टाल देता था।
कई व्यवसायी भी हुए ठगी के शिकार
रविशंकर वर्मा की ठगी के शिकार हुए लोगों में विभिन्न दुकानदार और उनके कर्मियों के अलावा कई दवा व्यवसायी भी शामिल हैं।
केसरी ड्रग्स के प्रोपराइटर विवेक कुमार केसरी से पांच लाख रुपये, अभिषेक मेडिकल एजेंसी से 4 लाख 85 हजार, अंबे फॉर्मा से 10 लाख 69 हजार ठगने का आरोप लगाया है।
ग्राहक उसके नंबर पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, पर उसके बारे में कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।