गढ़वा में जमीन विवाद में मारपीट, दो महिलाएं सहित तीन घायल

कांडी थाना के पतीला गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक पक्ष की दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए।

Central Desk
1 Min Read

Gadhwa Land Dispute: कांडी थाना के पतीला गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में एक पक्ष की दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए।

घटना के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में निजामुद्दीन अंसारी, उसकी पत्नी रोजन बीवी व मोबारक अंसारी की पत्नी नसीबुन बीवी शामिल हैं।

कैसे हुई घटना

परिजनों ने बताया कि निजामुद्दीन अंसारी के पड़ोसी शकूर मियां व उसके परिजनों ने सार्वजनिक रास्ते पर कांटा का घोरान कर दिया। उससे निजामुद्दीन अंसारी को आटो लेकर आने-जाने में परेशानी होने लगी।

मामले को लेकर जब निजामुद्दीन अंसारी ने शकूर मियां को रास्ते पर से घोरान हटाने को कहा तो दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। घटना में शकूर मियां, तेज मोहम्मद अंसारी उर्फ नक्कु, जैनब बीवी पति तेज मोहम्मद अंसारी व झामू अंसारी ने मिलकर निजामुद्दीन अंसारी व उसके परिवार वालों को पीटकर घायल कर दिया।

Share This Article