गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘भारत NCAP’, 1 अक्टूबर से…

इसका मकसद कारों का crash test कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देना और 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है।

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम ‘India NCAP’ (New Car Assessment Program) लॉन्च कर दिया गया है।

इसका मकसद कारों का crash test कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग देना और 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार करना है। India NCAP एक अक्टूबर, 2023 से लागू होगा।

गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम 'भारत NCAP' - Gadkari launches country's first crash test program 'Bharat NCAP'

वाहनों की सुरक्षा में सुधार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में ‘India NCAP’ को launch किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ऑटोमोबाइल उद्योग और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, जिससे वाहनों की सुरक्षा सुविधाओं में सुधार होगा।

गडकरी ने कहा कि न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम( assessment program) तंत्र को सभी हितधारकों के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम 'भारत NCAP' - Gadkari launches country's first crash test program 'Bharat NCAP'

भारत में हर साल 5 लाख दुर्घटनाएं

गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश सड़क दुर्घटना और वायु प्रदूषण की दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है। भारत में हर साल करीब 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं।

गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला दुर्घटना परीक्षण कार्यक्रम 'भारत NCAP' - Gadkari launches country's first crash test program 'Bharat NCAP'

दुर्घटनाओं के कारण करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है

इन दुर्घटनाओं के कारण करीब 1.5 लाख लोगों की जान जाती है। गौरतलब है कि भारत NCAP कार्यक्रम के तहत, कार निर्माता स्वेच्छा से automotive उद्योग मानक (AIS) 197 के मुताबिक परीक्षण किए गए अपने वाहनों की पेशकश कर सकते हैं।

Share This Article