Palamu Suicide : पलामू जिलांतर्गत विश्रामपुर थानांतर्गत गगनकेरी गांव (Gagankeri Village) निवासी पीर मोहम्मद की 22 वर्षीया पत्नी जबीना खातून ने गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले में गढ़वा थाना के नवादा गांव निवासी मृतका के भाई जफर अंसारी ने गढ़व ने आरोप लगाया है कि जबीना की शादी आठ महीने पहले पीर मोहम्मद के साथ हुई थी। इसके बाद से लगातार ससुराल वाले और पति जबीना को प्रताड़ित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक हफ्ता पहले उसे गढ़वा में अकेले छोड़कर उसका पति भाग गया था। उसके बाद उसकी जानकारी मिलने पर उसका भाई उसे अपने घर नवादा गांव लाया था।