सोल : सैमसंग ने अपने गैलेक्सी बड्स लाइव को अपडेट किया है, जिसमें ऑटो-स्विचिंग फीचर के साथ यूजर्स को सुनने का पहले से बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, 2.2 एमबी साइज के इस डिवाइस को फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध कराया जा रहा है और आने वाले समय में अन्य जगहों के यूजर्स तक भी इसकी पहुंच कराई जाएगी।
कंपनी की तरफ से किए गए इस नए अपडेट के तहत यूजर्स हर एक ईयरबड के लिए साउंड बैलेंस को अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर पाएंगे।
किडनी के शेप वाले इस ईयरबड्स को यूआई 3.1 सॉफ्टवेयर पर रन करने वाले गैलेक्सी फोन और टैबलेट्स के बीच अब ऑटोमेटेकली स्विच किया जा सकता है।
मान लीजिए कि टैबलेट के साथ इसे कनेक्ट करते हुए आप कोई फिल्म देख रहे हैं और तभी आपके फोन पर कोई कॉल आ जाता है, तो ऑडियो आउटपुट स्वत: ही आपके फोन पर स्विच हो जाएगा और जैसे ही आप अपना कॉल खत्म करेंगे, तो टैबलेट पर मीडिया प्लेबैक वापस से शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा, इसमें एक और फीचर को शामिल किया गया है, जिसके तहत ब्लूटूथ सेटिंग्स में ही बड्स कंट्रोल मेन्यू को शामिल कर लिया गया है।