Galaxy M30S को मिला Android11 अपडेट, Samsung के नए अपडेट में है कई बेहतरीन फीचर्स

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज के अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन गैलेक्सी एम30एस के लिए ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.0 अपडेट रोलआउट कर दिया है।

इस अपडेट के साथ कंपनी डिवाइसेज को फरवरी 2021 का सिक्यॉरिटी पैच भी दे रही है। नए अपडेट में चैट बबल्स, बेहतर नोटिफिकेशन और वन-टाइम परमिशन जैसे फीचर शामिल हैं।

कंपनी इस अपडेट को बैचेज में रिलीज कर रही है और आने वाले कुछ दिनों में यह सभी गैलेक्सी एम30एस डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में एक्सीनोस 9611 10 एनएम चिपसेट दिया गया है।

फोन 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

गैलेक्सी एम30एस में 6000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4जी वोल्टे, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5 के अलावा सभी स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया गया है।

Share This Article