सैमसंग की ये Smart Watch रखेगी आपके सेहत का ख्याल, बेहतरीन फिचर्स के साथ…

Central Desk
3 Min Read

Samsung Galaxy Watches: मार्केट में एक ऐसी Smart Watch जो आपकी सेहत का ध्यान भी रख सकती है। इसलिए यह आपके लिए बड़ी उपयोगी है।

अगर आप Samsung User हैं, तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। अब आपकी Samsung Galaxy Watch आपकी हेल्थ का खास ख्याल रखने में काम आएंगी।

सैमसंग की ये Smart Watch रखेगी आपके सेहत का ख्याल, बेहतरीन फिचर्स के साथ...  Galaxy Watch6, Galaxy Watch5 Galaxy Watch4 If you want to buy then take this Samsung Galaxy Watch, take care of your health also.

दरअसल, सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए Galaxy Watch6, Galaxy Watch5 और Galaxy Watch4 में एक नया अपडेट जोड़ा है। इन वॉच के साथ यूजर्स अब ब्लड प्रेशर और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) मापने की सुविधा मिलेगी।

आइए इन दोनों ही हेल्थ मॉनिटर फीचर के काम करने के तरीके और इनकी जरूरत को समझते हैं-

- Advertisement -
sikkim-ad

ECG Reading

सैमसंग की ये Smart Watch रखेगी आपके सेहत का ख्याल, बेहतरीन फिचर्स के साथ...  Galaxy Watch6, Galaxy Watch5 Galaxy Watch4 If you want to buy then take this Samsung Galaxy Watch, take care of your health also.

Electrocardiogram रीडिंग की सुविधा नजदीकी क्लीनिक में मिलना संभव नहीं होता है। ऐसे में अस्पताल जाने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, अब ईसीजी रीडिंग के लिए गैलेक्सी वॉच का इस्तेमाल हो सकेगा।

वॉच में लगे सेंसर हर बार दिल धड़कने से पैदा होने वाले इलेक्ट्रिक सिग्नल को जानने के लिए यूजर की स्किन को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद इस जानकारी को एक ग्राफ के रूप में दर्ज किया जाता है।

दिल नॉर्मल तरीके से काम नहीं कर रहा है तो ECG रीडिंग से तुरंत इसका पता चल सकेगा।
सैमसंग वॉच खास कर दिल की बीमारी वाले पीड़ितों के लिए कई स्थितियों में जान बचाने में काम आ सकती है।

इस फीचर का फायदा सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप के साथ गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ लिया जा सकेगा।
इस खास Health Monitor Feature का डेटा ऐप के साथ सिंक हो जाएगा। जिसके बाद यूजर को एक डिटेल्ड पीडीएफ रिपोर्ट मिलेगी।

Blood Pressure Monitoring

सैमसंग की ये Smart Watch रखेगी आपके सेहत का ख्याल, बेहतरीन फिचर्स के साथ...  Galaxy Watch6, Galaxy Watch5 Galaxy Watch4 If you want to buy then take this Samsung Galaxy Watch, take care of your health also.

Blood Pressure Monitoring की सुविधा भी अमूमन डॉक्टर क्लीनिक पर ही मिलती है। इसके अलावा, बीपी चेक करने के लिए कई Special Equipment की सुविधा भी आती है।

हालांकि, अगर यह फीचर हाथ में पहनी वॉच में ही मिल जाए तो यह कई मायनों में काम का साबित हो सकता है। गैलेक्सी वॉच में यूजर्स को एक नया ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर मिल रहा है।

वॉच पर कुछ टैप के साथ ही यूजर ब्लड प्रेशर की सटीक जानकारी ले सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी बदलते Lifestyle को लेकर ज्यादा सजग रह सकता है और डॉक्टर के साथ जानकारी शेयर भी कर सकता है।

इस फीचर का फायदा सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप के साथ Galaxy Watch के इस्तेमाल पर लिया जा सकेगा। इस दृष्टि से यह आपके लिए अत्यंत उपयोगी है।

Share This Article