लालपुर थाना क्षेत्र के होटल में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने 3 को किया अरेस्ट

News Update
1 Min Read

Gambling den In Lalpur: : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड स्थित Hotel Apsara में ऑनलाइन जुए का अड्डा (Online Gambling Den) चल रहा था।

शनिवार की देर रात में इसका खुलासा तब हुआ जब लालपुर थाने की पुलिस ने होटल में छापेमारी की। पुलिस की टीम ने होटल के कमरा नंबर 35 से तीन लोगों का पकड़ा है।

हर वीक करते हैं 15 लाख रुपए का अवैध धंधा

इनके पास से पुलिस की टीम ने तीन लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और नौ ATM कार्ड बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों में गढ़वा का नीतिश कुमार सिंह, ओडिसा के संदीप मांझी और छत्तीसगढ़ निवासी दीपेश पाल शामिल है।

पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के बारे में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों आरोपी ऑनलाइन जुआ (Online Gambling) खेलवा कर हर वीक 15 लाख रुपए का अवैध धंधा करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article