रांची: केडी नेहरू स्टेडियम से मेला देखकर लौट रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वालें पांच में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि घटना की शिकायत करने पीड़िता ग्रामीणों के साथ खलारी थाना पहुंची।
जिसके बाद गाँव के लोगों ने बयान के लिए महिला पुलिस की डिमांड की और खूब हंगामा किया। पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
एक गिरफ्त से बाहर
आरोपियों में निकेश कुमार गुप्ता, महावीर नगर खलारी, मौसम अंसारी और शेल्टन मेंडिस शामिल हैं। जो कि लपरा मैकलुस्कीगंज के निवासी हैं। इसी के साथ एक आरोपी मैकलुस्कीगंज निवासी अनूप कुजूर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। फिलहाल पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।