रांची: चान्हो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा (8वीं कक्षा) से सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gang Rape Case) सामने आया है।
इस मामले को लेकर पीड़िता की ओर से मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद चान्हो पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपितों को गिरफ़्तार (Arrest) कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपित फरार है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी (Raid) कर रही है। बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि किसी को बताने पर वे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद मामले को रफा-दफा करने को लेकर उन्होंने पैसे का प्रलोभन भी दिया था।
पीड़िता की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार 8वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना 26 दिसंबर को घटी थी। उस दिन शाम को पीड़िता अकेले ही घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक दुकान में सामान खरीदने गयी थी।
दुकान से वापस लौटने के क्रम में रास्ते में आरोपित युवक पकड़कर उसे पास के खेत में ले गये थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही है छापामारी
दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने पीड़िता को घटना के संबंध में किसी को बताने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी।
पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है। इसके चलते डर से वह दो-तीन दिन चुप रही। इसके बाद उसने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी अपनी मां को दी।
बताया जा रहा है कि मां के द्वारा घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की तैयारी की जानकारी मिलने पर आरोपियों द्वारा मामले को रफा-दफा कर लेने का सामाजिक दबाव बनाया गया था और पैसों का प्रलोभन भी दिया था।
लेकिन बात नहीं बनी और पीड़िता की मां ने गैंगरेप (Gang Rape) की इस घटना को लेकर मंगलवार को चान्हो थाना में तीनों युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी।
थाना प्रभारी रंजय कुमार के अनुसार गैंगरेप के तीनों में से दो आरोपितों रमेश उरांव और नवीन उरांव को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जबकि प्रमोद उरांव फरार है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी (Raid) कर रही है।