गुमला: रायडीह थाना के कांसीर गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला (Gumla Gang Rape Case) प्रकाश मे आया है।
घटना की जानकारी तब हुई जब पीडित व उसके पिता थाना पहुंचे और आवेदन देते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकि दर्ज (Nominated FIR registered) कराया।
बलात्कार करने के बाद पीडिता को वहीं छोड़ कर भाग गये
आवेदन मे पीडिता ने कहा है कि 26 अक्टूबर की रात्रि को कांसीर के सागर राम, कुणाल बैगा व सागर राम तीनों ग्राम कांसीर ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया व जबरन उठाकर कांसीर के स्व.ज्योति प्रकाश लकडा़ (Self Jyoti Prakash Lakra) के घर से दौ सौ मीटर की दूरी पर एक निर्माणाधीन भवन पर ले गये।
जहां तीनों ने मिलकर बारी बारी से बलात्कार की। बलात्कार करने के बाद पीडिता को वहीं छोड़ कर भाग गये।
घटना की जानकारी मिलते ही रायडीह पुलिस ने एक टीम गठित कर 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व न्यायिक हिरासत में पेश करते हुए जेल भेज दिया व पीडिता का मेडिकल जांच (Medical Examination) कराया।