रामगढ़: नमामि गंगे योजना अंतर्गत देशवासियों को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा अन्य नदियों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी उद्देश्य से गंगा क्वेस्ट 2021 क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
10 वर्ष की अधिक आयु के सभी बच्चे, युवा, व्यक्ति, बुजुर्ग, इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
गंगा क्वेस्ट 2021 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर किया जा रहा है।
कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कराने के लिए www.gangaquest.com पर जा सकते हैं।
इसके साथ ही अगर उन्हें पंजीकरण में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो वे दुरभाष संख्या +91 88262 76004 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
गंगा क्वेस्ट 2021 के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो चुका है।
जिसके तहत क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत सात अप्रैल से होगी। यह प्रतियोगिता आठ मई तक चलेगी।
लाइव क्विज का आयोजन पांच जून को किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 20 जून को होगा।