वाराणसी: कोलकाता (Kolkata) से 22 दिसंबर को चला गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) घने कोहरे और खराब मौसम के बीच मंगलवार दोपहर में वाराणसी (Varanasi) पहुंच गया।
क्रूज ने रामनगर में लंगर डाल दिया। 12 जनवरी की रात गंगा विलास क्रूज रविदास घाट (Ravidas Ghat) पहुंच जाएगा।
13 जनवरी को PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे।
51 दिन में क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक गंगा विलास क्रूज को बनारस सोमवार को ही आना था, लेकिन घने कोहरे (Fog) और खराब मौसम के कारण इसे राजघाट पुल से लगभग आठ किलोमीटर पहले जनपद चंदौली के रौना गांव के समीप रोक दिया गया था।
मौसम साफ होने पर इसे मंगलवार को Varanasi के लिए रवाना किया गया। क्रूज 32 स्विस पर्यटकों को लेकर 13 जनवरी को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा।
3200 किलोमीटर के इस लंबे सफर में क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल (West Bengal), बांग्लादेश और असम होते हुए कुल 27 नदियों से गुजरेगा।
लगभग 51 दिन में क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज में पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं। साथ में एक 40 सीट का रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक हैं। साथ में म्यूजिक की भी व्यवस्था है। गंगा विलास क्रूज का संचालन अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज सर्विस करेगा।