साहिबगंज: झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में दुनिया का सबसे लंबा जलमार्ग तय करने वाला गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) अब 21 जनवरी को पहुंचेगा।
पहले गंगा विलास क्रूज के 23 जनवरी की शाम पहुंचना निर्धारित था।
जिला प्रशासन ने क्रूज के संचालक से अपील की
विदेशी सैलानियों को लेकर सबसे लंबी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज तय समय से पहले 21 जनवरी को Sahibganj पहुंचेगा।
वहीं, जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों (Foreign Guests) को गंगा विलास क्रूज के नीचे उतरने के लिए संचालक से परमिशन देने की अपील की है, जिससे विदेशी मेहमानों का जिला प्रशासन (District Administration) स्वागत कर सके।
साथ ही गंगा तट पर विदेशी मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सके।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये
इस संबंध में DC रामनिवास यादव ने कहा कि गंगा विलास क्रूज के तय समय से पहले 21 जनवरी तक आने की सूचना मिली है।
अनुमति मिलते ही जिला प्रशासन मेहमानों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ घाट पर हाट लगाया जायेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस क्रूज के गत 13 जनवरी को वाराणसी (Varanasi) से चलकर आगामी एक मार्च को डिब्रूगढ़ पहुंचना निर्धारित है।
51 दिनों के इस यात्रा में क्रूज 27 नदियों को पार कर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।