दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र (Hansdiha Police Station area) के एक गांव में दो किशोरियों के साथ मई में गैंगरेप (Gang-Rape) की वारदात हुई थी, जिसमें एक किशोरी की मौत (Died) हो गई।
पुलिस ने इस मामले को रफा-दफा कराने की पूरी कोशिश की लेकिन मृत किशोरी के पिता के अथक प्रयास पर आखिरकार छह माह बाद अब मामला दर्ज (Case Registered) हुआ है।
जानकारी के अनुसार हंसडीहा थाना क्षेत्र में दो किशोरियों को मई माह में दो युवक बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर उठा ले गए और रात भर दुष्कर्म (Rape) किया।
फिर अहले सुबह दोनों को हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ के समीप सड़क पर किसी चार पहिया वाहन से दोनों को कुचलकर छोड़ दिया।
अमन ने मामले में मामला दर्ज करने के बजाय रफा-दफा कराने की कोशिश की
पुलिस ने गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया। देवघर अस्पताल में इलाज के दौरान 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। देवघर में ही उसका पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया गया। दूसरी पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी जिंदगी की जंग (Battle for Life) जीत कर घर लौट आई।
तत्कालीन हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने मामले में मामला दर्ज करने के बजाय इसे रफा-दफा (Hushed-up) कराने की कोशिश की लेकिन मृतक बच्ची के पिता ने इससे इनकार कर दिया। अब छह माह बाद पुलिस उसे न्याय दिलाने की बात कह रही है।