गुमला: भरनो थाना (Bharno Police Station) क्षेत्र की नाबालिग (Minor) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
आरोपियों में 18 वर्षीय प्रदीप उरांव, 19 वर्षीय सुमित गोप और 18 वर्षीय शिवराज उरांव शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया है।
आरोपी ने जबरन लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया
इस संबंध में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर NN मंडल और थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी (Krishna Kumar Tiwari) ने बताया कि घटना एक मार्च की रात करीब 7 बजे की है।
एक नाबालिग (Minor) परिचित युवक के साथ गांव के पास बात कर रही थी। इसी दौरान मठ तुरिअम्बा निवासी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और युवक को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद तीनों में दो आरोपी प्रदीप और सुमित लड़की को जबरन पास की झाड़ी में ले गए और Gang Rape किया।
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
तीसरा आरोपी शिवराज वहां खड़ा होकर आने जाने वालों के उपर नजर रखने लगा। लड़की के शोर मचाने पर ग्रामीणों (Villagers) को आता देख तीनों आरोपी युवती को छोड़कर भाग गए।
युवती ने परिजनों के साथ भरनो थाना (Bharno Police Station) पहुंचकर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी के नेतृव में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि गुमला जिले (Gumla District) में एक सप्ताह के अंदर अब तक सामूहिक दुष्कर्म की तीन घटनाएं घटित हो चुकी है। मगर सुखद पहलू यह रहा है कि तीनों घटनाओं का पुलिस ने त्वरित खुलासा (Quick Disclosure) करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।