गैंगस्टर अखिलेश सिंह का भाई अमलेश सिंह गिरफ्तार, 6 सालों से था फरार

सूर्या अमलेश (Surya Amlesh) के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर: गैंगस्टर अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) के भाई अमलेश सिंह (Amlesh Singh) के लिए रंगदारी वसूलने (Extortion) वाले एक आरोपी बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी सूर्या उर्फ ललित कुमार को सिदगोड़ा पुलिस (Sidhgora Police) ने गिरफ्तार किया। बताते चलें सूर्या पिछले 6 सालों से फरार चल रहा था।

2017 में दर्ज हुआ था मामला

मामला 14 सितंबर 2017 में सिदगोड़ा थाना (Sidgora Police Station) के तत्कालीन SI ध्रुव कुमार राय के बयान पर दर्ज कराया गया था। शिकायत के बाद से ही सूर्या फरार चल रहा था। फिलहाल मामले का अनुसंधान एसआई मेघनाथ मंडल कर रहे थे।

SI मेघनाथ मंडल (SI Meghnath Mandal) ने बताया कि इस मामले में अमलेश सिंह समेत अन्य लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा था जिसमें सूर्या उर्फ ललित कुमार भी शामिल था। सूर्या अमलेश (Surya Amlesh) के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article