हजारीबाग : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) में शूटर के रूप में आरोपी गैंगस्टर Aman Singh को सोमवार को दुमका केंद्रीय कारा से कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया।
इसी वर्ष मई में अमन को धनबाद जेल से दुमका सेंट्रल जेल (Dumka Central Jail) लाया गया था। शुक्रवार की शाम केंद्रीय कारा दुमका के मुख्य गेट पर तैनात संतरी पलटन मरांडी पर अमन के तीन गुर्गों ने गोली चलाई थी।
इसकी पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक स्तर (Administrative level) पर यह कदम उठाया गया है। बताते चलें कि गोली चलाने वालों ने अमन के नाम का एक पत्र भी जेल परिसर में फेंका था।
अमन सिंह को धनबाद मंडल कारा से दुमका जेल लाया गया था
पत्र में अमन को जेल में सारी सुविधाएं देने की बात कही गई थीं। इस मामले में संतरी के बयान पर नगर थाना की Police ने तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं, काराधीक्षक, केंद्रीय जेल सत्येंद्र चौधरी (Satyendra Chowdhary) ने कहा कि कैदी अमन सिंह को सुरक्षा व प्रशासनिक कारणों से शिफ्ट किया गया। उसे धनबाद मंडल कारा से दुमका जेल लाया गया था।