रांची: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव (Gangster Aman Srivastav) की मां मीनू श्रीवास्तव ने झारखंड हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट (Criminal Writ) दाखिल कर जेल के बाहर अपने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
याचिका में कहा गया है कि अमन को जेल के बाहर दूसरे आपराधिक गिरोहों (Criminal Gangs) से खतरा है। इसलिए उससे जुड़े मुकदमों की सुनवाई फिजिकल मोड में न कर वर्चुअल मोड में की जाए।
कोर्ट के समक्ष सशरीर पेशी के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (Video Conferencing) से अमन की पेशी करवाई जाए। ऐसा इसलिए कि अमन श्रीवास्तव के पिता गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की भी कोर्ट में पेशी के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
ऐसे में अमन पर जानलेवा हमले का अंदेशा है। High Court में मामले की सुनवाई चल रही है।
मुंबई से एटीएस ने किया था अरेस्ट
गौरतलब है कि झारखंड ATS ने अमन को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में न्यायिक हिरासत में हैं।
फिलहाल अमन पर हत्या का प्रयास, रंगदारी (Attempted Murder, Extortion) के लिए धमकी देने समेत 45 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।