प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके गुर्गे असद कालिया (Ali Ahmed and Asad Kaliya)के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं।
अली अहमद और असद कालिया दोनों नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद हैं। पहली FIR कसारी मसारी के मोहम्मद अफजल की शिकायत पर दर्ज की गई, जबकि दूसरी पूर्व विधायक आशिफ जाफरी के भाई वासिक जाफरी के शिकायत पर दर्ज की गई।
अफजल ने 7 अगस्त को अपनी शिकायत में कहा था कि उसे सूचना मिली कि कुछ लोग उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
कार्रवाई के लिए तैयार रहने की धमकी
जब अफजल मौके पर पहुंचा तो, फैजान और अल्तमश ने अफजल से पूछा कि अली और कालिया ने कहा है — या तो वह 30 लाख रुपये रंगदारी दे या जमीन उन्हें सौंप दे।
दूसरे मामले में धूमनगंज के वासिक जाफरी (Wasik Jafri) ने शिकायत की कि कालिया के बहनोई इमरान ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। उसने कहा कि या फिर रुपये दे दें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहने की धमकी दी।