फेमस सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को…

News Aroma Media
3 Min Read

मुंबई : Honey Singh को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) ने वॉइस नोट (Voice Note) के जरिए धमकी दी है।

हनी सिंह के Office की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ये शिकायत दी गई है।

इसके बाद खुद हनी दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर (Delhi Police Headquarters) जा पहुंचे हैं।

स्पेशल सेल इस वॉइस नोट की जांच करते हुए, मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है।फेमस सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को… Gangster Goldie Brar threatened to kill famous singer Honey Singh, Special Cell of Delhi Police…

वॉइस नोट में मिली धमकी

गोल्डी की तरफ से आए Voice Note में असल में क्या धमकी है, हनी ने इसका जिक्र तो नहीं किया, लेकिन वक्त आने पर सब बताने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

Honey Singh ने कहा की मैने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, मुझे और मेरे स्टाफ को किसी ने कॉल किया था।

गोल्डी बराड़ के नाम से किसी ने कॉल की थी। मैंने सीपी सर से मुझे सिक्योरिटी (Security) देने की रिक्वेस्ट (Request) की है।

मैं बहुत डरा हुआ हूं। हनी को क्या धमकी मिली है पूछने पर उन्होंने कहा कि ये सब मैं अभी जाहिर नहीं कर सकता हूं।

मैं सबकुछ Consult कर के आपको Inform कर दूंगा। मैंने पुलिस को सभी सबूत दे दिए हैं।फेमस सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को… Gangster Goldie Brar threatened to kill famous singer Honey Singh, Special Cell of Delhi Police…

विदेशी नंबर से आया था कॉल, डरे हुए है हनी

हनी सिंह इस घटना से काफी खौफ में हैं। उन्होंने कहा कि- मेरे साथ ये पहली बार हुआ है, जिंदगी में।

लोगों ने हमेशा बहुत प्यार दिया है। ये पहली बार है जब ऐसा कोई थ्रेट (Threat) आया है। बहुत डरा हुआ हूं सर मैं।

पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता है। मैं पूरी जिंदगी में सिर्फ मौत से ही डरा हूं।

मैंने पुलिस से बस यही डिमांड (Demand) की है कि Security मिले, प्रोटेक्शन (Protection) दें। मुझे विदेशी नंबर से कॉल आया था।फेमस सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को… Gangster Goldie Brar threatened to kill famous singer Honey Singh, Special Cell of Delhi Police…

2023 मार्च में सलमान को दी थी धमकी

बता दें, गोल्डी बराड़ सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala’s Murder) का मुख्य आरोपी है, जो फिलहाल फरार चल रहा है।

पुलिस गोल्डी की तलाश में है। हनी की दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक उसकी लास्ट लोकेशन कनाडा की पाई गई है।

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतविंदरजीत सिंह (Satwinderjeet Singh) है। गोल्डी लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास है।

गैंगस्टर कनाडा से ही पूरे गिरोह को चलाता है। गोल्डी ने हनी से पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

उसने साल 2023 मार्च में ईमेल भेजकर सलमान को धमकी दी थी।

इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Share This Article